मुजफ्फरपुर, फरवरी 20 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। महाशिवरात्रि 26 फरवरी को है। इस अवसर पर कुम्भ स्नान के लिए अभी से श्रद्धालु प्रयागराज जाने लगे हैं। ऐसे में जंक्शन पर भीड़ कम नहीं हो रही है। लोग आपाधापी के बीच बोगियों में चढ़ रहे हैं। बुधवार को पवन, स्वतंत्रता सेनानी और लिच्छवी एक्सप्रेस के प्रयागराज के लिए रद्द होने से श्रद्धालुओं की परेशानी बढ़ गयी। दोहपर में बरौनी गोंदिया एक्सप्रेस से श्रद्धालुओं की भीड़ प्रयागराज छिवकी के लिए रवाना हुई। वहीं, बुधवार को रेलवे ने दो कुम्भ स्पेशल ट्रों का परिचालन किया। इनमें एक मुजफ्फरपुर और दूसरी रक्सौल से चली। इससे श्रद्धालुओें को थोड़ी राहत मिली। देवरिया के चंद्र प्रताप सिंह, सरैया मनिकपुर के आशुतोष कुमार ने जंक्शन पर बताया कि जिस अनुपात में श्रद्धालुओं की भीड़ ट्रेन से प्रयागराज तक जा रही है, उस अ...