साहिबगंज, फरवरी 26 -- साहिबगंज। साहिबगंज शहर के विभिन्न गंगा घाटों पर बुधवार की अहले सुबह से लोगों की भारी भीड़ गंगा स्नान करने को उमड़ पड़ी। लोगों ने गंगा स्नान करने के बाद पास के शिव मंदिरों में जाकर शिवलिंग पर जलार्पण व पूजन किया। शहर के बिजली घाट पर इस मौके पर सर्वाधिक भीड़ रही। वही महाशिवरात्रि को लेकर शहर स्थित सभी शिव मंदिरों अहले सुबह से भक्तजनों की भीड़ और दिनों से अधिक रही। शहर के जीआरपी मंदिर, डाकीनाथ मंदिर,नगर थाना मंदिर, गुल्लीभट्ठा शिवशक्ति मंदिर, बमकाली शिव मंदिर, भरतिया कॉलोनी मनसकामना ठाकुरबाड़ी, बिजली घाट मंदिर, गंगेश्वरानंद धाम, पुलिस लाइन मंदिर, जैप नौ मंदिर, स्टेशन प्रांगण का त्रिलोचन धाम मंदिर सहित कई मंदिरों में बुधवार को काफी भीड़ उमड़ पड़ी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...