नई दिल्ली, फरवरी 25 -- महाशिवरात्रि पर्व पर 26 फरवरी को बाबा के भक्तों के सुगमता पूर्वक दर्शन कराने के लिए मंदिर प्रशासन ने धाम में चार प्रवेश द्वारों से श्रद्धालुओं का प्रवेश एवं निकास सुनिश्चित किया गया है। गेट नंबर चार को छोड़कर शेष चार प्रवेश द्वार क्रमश: ढुंढिराज गणेश द्वार, गंगा द्वार, सरस्वती द्वार एवं नंदूफारिया रैम्प से सुनिश्चित किया गया है। समस्त प्रवेश द्वारों पर बैरिकेडिंग कराई गई है जिससे दर्शनार्थी को कोई असुविधा न हो। वहीं महाशिवरात्रि पर 26 फरवरी को बाबा भक्तों की उमड़ने वाली भीड़ के मद्देनजर प्रशासन की ओर से ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है। यह 25 फरवरी को रात 10 बजे से 26 फरवरी की रात 11 बजे तक प्रभावी रहेगा। काशी जोन में पैडल रिक्शा को प्रतिबंधित कर दिया गया है। ऐसे में पैडल रिक्शा का संचालन करते पकड़े जाने पर कार्रवाई ह...