संवाददाता, फरवरी 21 -- महाशिवरात्रि पर्व पर संभल में कांवड़ यात्रा सके सकुशल संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन के निर्देश पर यातायात पुलिस ने रूट डायवर्जन प्लान तैयार किया है। 26 फरवरी को महाशिवरात्रि का पर्व जिलेभर में धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। कांवड़िये हरिद्वार, गढ़‌मुक्तेश्वर समेत अन्य गंगाघाटों से गंगाजल और कांवड़ लाकर शिवालयों में जलाभिषेक करेंगे। कांवड़ियों के सुरक्षित सफर के लिए शनिवार सुबह आठ बजे से 26 फरवरी की शाम तक भारी व्यवसायिक वाहनों जैसे ट्रक, डीसीएम, कैंटर, ट्रैक्टर, प्राइवेट बस और रोडवेज बसों की आवाजाही पर रोक रहेगी।यहां डायवर्ट रहेगा रूट - मुरादाबाद से संभल होकर दिल्ली जाने वाले वाहनों के लिए चौधरी सराय चौकी, खिरनी तिराहा, गंवा, केसरपुर तिराहा, रजपुरा, नूरपुर तिराहा, इन्द्राचौक बाराला, नेहरू चौक गुन्नौर, नरौरा पुल होकर ...