मधुबनी, फरवरी 21 -- मधुबनी,हिन्दुस्तान टीम। महाशिवरात्रि पर इस बार तीन ग्रहों का महासंयोग बन रहा है। उस दिन कुंभ राशि में सूर्य, बुध और शनि जैसे तीन बड़े ग्रहों का महासंयोग बनेगा। इससे लोगों के भाग्य उन्नति एवं सुख शांति में वृद्धि होगी। महाशिवरात्रि पर भद्रा का भी साया भी रहेगा । लेकिन इसका असर शिवभक्तों पर नहीं पड़ेगा। 26 फरवरी को महाशिवरात्रि का पर्व है। इसको लेकर सभी शिवालयों की रंगाई पुताईव सफाई की जा रही है। उसके बाद रंग बिरंगे बल्वो से शिवालयों को सजाया जाएगा। मधुबनी के प्रसिद्ध ज्योतिष व अंक नक्षत्र वेता राजेश नायक ने बताया कि हर साल महाशिवरात्रि का पर्व महादेव और माता पार्वती के विवाह की वैवाहिक वर्षगांठ के रूप में मनाया जाता है। इसे शिव-पार्वती के मिलन का दिन भी कहा जाता है। लेकिन इस बार महाशिवरात्रि के दिन बनने वाला त्रिकर्ग्रही ...