चंदौली, फरवरी 26 -- सकलडीहा/शिकारगंज, हिटी। महाशिवरात्रि का महापर्व आज है। इसको लेकर जिलेभर के शिवालयों पर तैयारी पूरी कर ली गई है। वहीं सकलडीहा में चतुर्भुजपुर स्थित स्वयं भू कालेश्वर महादेव मंदिर और शिकारगंज के हेतिमपुर में जागेश्वर महादेव मंदिर में चंदौली सहित पूर्वांचलभर से आस्थावान आज जुटेंगे। भीड़ को देखते हुए मंगलवार को डीएम निखिल टी फुंडे और एसपी आदित्य लांग्हे ने तैयारियों का जायजा लिया। इसके साथ ही दोनों जगह से शिव बारात भी निकाली जाएगी। इस दौरान पुलिस और तहसील प्रशासन के अधिकारियों को सुरक्षा के बाबत आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। महाशिवरात्रि पर चतुर्भुजपुर में तीन दिवसीय विशाल मेला का आयोजन होता है। इसके अलावा स्वंय भू कॉलेश्वर महादेव मंदिर में बिहार सहित कई जनपद के श्रद्धालु और शिवभक्त ब्रम्हमुर्हूत से ही जलाभिषेक के लिये लाइन मे...