लातेहार, फरवरी 26 -- बरवाडीह,प्रतिनिधि। बरवाडीह पहाड़ी शिव -पार्वती मंदिर में महाशिवरात्रि को लेकर 24 घण्टे का अखंड संकीर्तन शुरु हो गया है। पहाड़ी मंदिर में महाशिवरात्रि की तैयारी पूरी कर ली गई है। 26 फरवरी को महाशिवरात्रि पर भगवान भोलेनाथ की बारात निकालने की तैयारी में भक्त जुट गए हैं। मंदिर के पुजारी बलु मिश्रा ने बताया कि महाशिवरात्रि के दिन अखंड संकीर्तन समाप्त होगा। इसके बाद हवन होगा। मौके पर महा प्रसाद का वितरण भी किया जाएगा। मंदिर परिसर में मेला का आयोजन किया गया है। पहाड़ी मंदिर में पूजा के लिए भारी भीड़ उमड़ने की संभावना को लेकर समिति के सदस्य व्यवस्था बनाने की तैयारी में लगे हुए हैं। पहाड़ी मंदिर में भगवान भोले शंकर की बाजे गाजे के साथ बारात निकाली जाएगी। नगर भ्रमण के बाद पहाड़ी मंदिर में भगवान शंकर और माता पार्वती के विवाह का रस्म पू...