एटा, फरवरी 17 -- महा शिवरात्रि पर निकलने वाली कांवड़ यात्रा को लेकर जिला प्रशासन सजग है। डीएम प्रेमरंजन सिंह के निर्देश पर एडीएम प्रशासन सत्यप्रकाश ने थानावार मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगायी है। मजिस्ट्रेट की निगरानी में मार्गों पर कांवड़ियों के साथ शांति, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था स्थापित करने के निर्देश दिए गए हैं। एडीएम प्रशासन ने बताया है कि इस वर्ष महाशिवरात्रि का पर्व 26 फरवरी को मनाया जाएगा। शिवभक्तों, श्रद्धालुओं के विभिन्न गंगा घाटों, नदियों, सरोवरों से पवित्र जल लाकर शिव मंदिरों, शिवालयों में जलाभिषेक किया जाता है। महाशिवरात्रि को लेकर जनपद को पांच जोन में विभाजित किया गया है। पर्व पर शांति, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था के दृष्टिगत थानावार मजिस्ट्रेट ड्यूटी लगाई गई हैं। जोन प्रथम में जगमोहन गुप्ता एसडीएम सदर, क्षेत्राधिकारी नगर को थान...