रिषिकेष, फरवरी 24 -- महाशिवरात्रि पर्व को लेकर नीलकंठ धाम में पुलिस ने सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए हैं। 26 फरवरी को महादेव के दर्शन और जलाभिषेक को पहुंचने वाले भक्तों की सुरक्षा के लिए करीब 200 पुलिस अधिकारियों और जवानों को तैनात किया गया है। ड्रोन से भी व्यवस्थाओं की निगरानी होगी। सीओ अनुज कुमार ने अधीनस्थों को श्रद्धालुओं के साथ बेहतर व्यवहार रखने के निर्देश दिए हैं। उनकी मानें, तो पर्व के दिन तीन लाख शिवभक्तों के यहां पहुंचने की संभावना है। सोमवार को लक्ष्मणझूला थाने में सीओ अनुज कुमार ने नीलकंठ धाम में तैनात पुलिसकर्मियों को ब्रीफ किया। उन्होंने कहा कि शिवभक्तों के साथ ही स्थानीय लोगों के सुगम आवागमन के लिए समर्पित भाव से दायित्व का निर्वाह किया जाए। शिव धाम में जलाभिषेक को पहुंचने वाले दिव्यांग और बुजुर्ग श्रद्धालुओं को पंक्ति में प...