बस्ती, फरवरी 25 -- बस्ती, निज संवाददाता। महाशिवरात्रि पर्व पर 26 फरवरी को भगवान भोलेनाथ आस्था के जल से नहाएंगे। श्रद्धालु जलाभिषेक की तैयारियों में जुटे हैं। वहीं मंदिर परिसर में साफ-सफाई से लेकर अन्य व्यवस्था बनाई जा रही है, ताकि उमड़ने वाले श्रद्धालुओं को पूजन-अर्चन में कोई असुविधा न हो। महाशिवरात्रि पर बुधवार मध्यरात्रि से ही जलाभिषेक के लिए शिव मंदिरों के कपाट खोल दिए जाएंगे। सर्वाधिक भीड़ बाबा भदेश्वरनाथ धाम में होगी। यहां जलाभिषेक के लिए अलग से व्यवस्था की जाती है। मंदिर परिसर की साफ-सफाई जोरों पर है। मंदिर को टिमटिमाती झालरों से सजाया जा रहा है। श्रद्धालुओं के लिए अलग से बैरीकेडिंग आदि की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा दुबौला स्थित बाबा भारीनाथ, कड़र शिवमंदिर, देवरिया शिवमंदिर, बरवाधाम, बेहिलनाथ शिवमंदिर, तिलकपुर शिवमंदिर, झारखंडेश्...