उत्तरकाशी, फरवरी 24 -- महाशिवरात्रि पर्व के लिए बाबा विश्वनाथ नगरी सज गई है। मंदिर परिसर और विश्वनाथ चौक पर भव्य रूप से सजावट की जा रही है। महाशिवरात्रि में खास आकर्षण का केंद्र शिव की बरात का कार्यक्रम है। वहीं इससे पूर्व मंगलवार को शिवरात्री के पर्व पर शिव तांडव नृत्य, स्लोग, शंखनाद प्रतियोगिता का आयोजित की जाएगी। बुधवार को महाशिवरात्रि का पर्व है। इसके लिए शिव भक्तों ने विश्वनाथ मंदिर को भव्य रूप से सजाया जा रहा है। इस बार फूलों के साथ कपड़े की रंग बिरंगी चुन्नियों, विभिन्न प्रकार की लाइटों से सजाया गया है। परिसर के चारों ओर तथा विश्वनाथ चौक को झालर व मालाओं से गुलजार किया जना है। काशी विश्वनाथ मंदिर के महंत अजय पुरी ने बताया कि हर बार की तरह इस बार भी शिवरात्रि के पर्व को भव्य रूप मनाया जा रहा है। मंदिर की सजावट को भी भव्य रूप दिया जा ...