गढ़वा, फरवरी 24 -- खरौंधी, प्रतिनिधि। प्रखंड के राजी गांव स्थित गौरी शंकर मंदिर परिसर में सोमवार को शिवरात्रि महापर्व को लेकर पंचायत के लोगों की बैठक हुई। बैठक में बुधवार को धूमधाम से महाशिवरात्रि का त्योहार मनाने और शिव बारात निकालने का निर्णय लिया गया। बैठक में मंदिर का रंग-रोगन, साफ-सफाई और मेले की सफलता को लेकर चर्चा की गई। लोगों ने बताया कि भगवान गौरी शंकर मंदिर परिसर में पिछले कई वर्षो से शिवरात्रि पर मेले का आयोजन किया जाता रहा है। ग्रामीणों के सहयोग से मंदिर परिसर में भगवान शंकर और मां पार्वती की विवाह कराई जाती है। उससे पूर्व भगवान शिव और माता पार्वती विवाह की भव्य झांकी निकाली जाती है। झांकी राजी बस्ती में होते हुए गौरी शंकर मंदिर पर पहुंचती है। जहां वैदिक मंत्रोचारण के साथ विवाह संपन्न कराया जात है। मेले में प्रखंड के खरौंधी, चं...