हरिद्वार, फरवरी 21 -- शारदीय कांवड़ यात्रा को लेकर कांवड़ियों का हुजूम उमड़ने पर यातायात प्लॉन लागू कर दिया गया है। मेला समाप्त होने तक अब शहर के अंदर भारी वाहन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेंगे। ई रिक्शाओं को भी हाईवे पर नहीं दौड़ने दिया जाएगा। डाक कांवड़ वाहन अब गौरीशंकर और नीलधारा पार्किंग में पार्क कराए जा रहे हैं। चंडीपुल पर वनवे सिस्टम लागू कर दिया गया है। इधर, हाईवे से सटी कई पार्किंग भी डाक कांवड़ वाहन से ठसाठस भर गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...