बक्सर, फरवरी 25 -- बक्सर, हिप्र। महाशिवरात्रि शोभायात्रा को लेकर मंगलवार को स्थानीय बिजली कंपनी ने एडवाइजरी जारी किया है। आज दोपहर 02 बजे से रात्रि 10 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रह सकती है। चूंकि प्रत्येक वर्ष की तरह इस बार भी बुधवार यानी आज शहर के दो अलग-अलग आयोजन समितियों द्वारा भगवान भोलेनाथ की भव्य विवाह बारात निकाली जाएगी। जो शहर में प्रशासन द्वारा निर्धारित मार्गों पर भ्रमण के लिए निकलेगी। ऐसे में जिन-जिन मार्गों से भगवान शिव की शोभायात्रा गुजरेगी, उन सभी मार्गों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। वहीं शोभायात्रा निकल जाने के बाद ही उन इलाकों में बिजली आपूर्ति पुन: शुरू होगी। इस संबंध में बिजली कंपनी में शहरी क्षेत्र के सहायक अभियंता शिव कुमार ने लोगों से अपील किया है कि वे अपने घर में पीने के लिए और अन्य जरूरी कार्यों के लिए तय समय से ...