लोहरदगा, फरवरी 27 -- लोहरदगा, संवाददाता। महाशिवरात्रि पर लोहरदगा के सेन्हा प्रखंड क्षेत्र के अलौदी पंचायत अन्तर्गत चंदवा गढ़गांव में गुरुवार को आदिवासी परंपरा अनुसार जतरा का आयोजन हुआ। खोड़हा सांस्कृतिक दलों द्वारा आदिवासी सामूहिक नृत्य किया गया। बच्चों ने मिठाई और खिलौने की खूब खरीददारी की। आयोजन में त्रिलोकी सिंह,नन्दगोपाल ठाकुर,संदीप उरांव,संजय सिंह,कृष्णा खेरवार,रोहित सिंह,बिरेन्द्र खेरवार,दीपक उरांव सहित अन्य स्थानीय ग्रामीणों ने योगदान किया। त्रिलोकी सिंह ने कहा कि चंदवा गढ़गांव में महाशिवरात्रि के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम और मेला जतरा का कई सालों से आयोजन होते आ रहा है। इससे भाईचारा को बढ़ावा देने, एक दूसरे को मिलने-जुलने का अवसर मिलता है। मौके पर काफी संख्या में क्षेत्रीय ग्रामीण मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...