देवघर, फरवरी 27 -- देवघर, प्रतिनिधि महाशिवरात्रि के अवसर पर पहुंचे लाखों श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए थे। बाबा मंदिर प्रांगण से लेकर शिवगंगा व शिव बारात तक व्यापक व्यवस्था करायी गयी थी। एनडीआरएफ की दो टीम शिवगंगा जबकि एक टीम शिव बारात में शामिल रही। सीआरपीएफ, जैप, आईटीबीपी, एटीएस और अन्य पुलिस जवानों को लगाया गया। कंट्रोल रुम से 25 ड्रोन कैमरे व 195 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे का निगरानी की जा रही थी। संदिग्ध गतिविधियों को देख अधिकारियों ने ऑनड्यूटी पुलिस अधिकारी व दंडाधिकारी को सूचित किया गया। श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए मंदिर के 10 किलोमीटर दायरे में वाहन प्रवेश निषेध कर दिया गया। सुरक्षा के लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिसबल तैनात किया गया। प्रमुख चौक-चौराहों और मंदिर मार्गों पर विभिन्न पुलिस कंपनियों के जवान तैनात किए ...