सीवान, फरवरी 23 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर समेत पूरे जिले में महाशिवरात्रि का पावन पर्व नजदीक आते ही शिवालयों में विशेष तैयारियां तेज हो गई हैं। महाशिवरात्रि इस बार 26 फरवरी बुधवार को मनाई जाएगी। शहर के महादेवा स्थित पंचमुखी शिव मंदिर समेत प्राचीन शिवालयों में जलाभिषेक के लिए शिव भक्तों का जनसैलाब उमड़ेगा। मान्यता है कि इसी दिन भगवान शिव व माता पार्वती के विवाह सम्पन्न हुआ था। इसलिए शिवरात्रि का दिन भगवान शिव की आराधना का बहुत ही महत्वपूर्ण पर्व है। श्रद्धालु इस दिन भगवान शिव का रुद्राभिषेक करेंगे। वहीं, महिलाएं जीवन में सुख समृद्धि व परिवार की खुशहाली के लिए निर्जला व्रत रखेंगी, जिसका पारण अगले दिन सूर्योदय के बाद किया जायेगा। आचार्य पं. कांता मिश्रा ने बताया कि यह व्रत फाल्गुन मास में कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि पर रखा जाता है...