जमशेदपुर, फरवरी 26 -- सीतारामडेरा थाना शांति समिति की बैठक भालूबासा मुस्लिम बस्ती स्थित डॉ. अब्दुल कलाम मेमोरियल सभागार में सोमवार को आयोजित की गई। इस बैठक में मॉब लिंचिंग, महाशिवरात्रि समेत अन्य विषयों पर चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता सीतारामडेरा थाना प्रभारी विनय प्रसाद मंडल ने की। इस दौरान शांति समिति के सदस्यों ने मॉब लिंचिंग का घटना को चिंता का विषय बताते हुए कहा कि इसके लिए लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता है। इसके साथ ही शिवालयों में पूजा-अर्चना, कलश यात्रा और धार्मिक आयोजन हेतु विधि व्यवस्था बनाने पर सहयोग करने की अपील की गई। बैठक मे मुख्य रूप से शांति समिति के सदस्य जसपाल सिंह, संजय नंदी, शम्भू मुखी, निमाई मंडल, मो. अरशद समेत अन्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...