छपरा, दिसम्बर 21 -- दाउदपुर (मांझी)। मांझी प्रखंड अंतर्गत गोबरहीं गांव स्थित सुप्रसिद्ध शिव शक्ति धाम मंदिर में आगामी महाशिवरात्रि पर्व को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। मंदिर के पुजारी एवं आचार्य अनिकेत शास्त्री ने बताया कि पर्व को भव्य एवं दिव्य स्वरूप प्रदान करने हेतु शिवालय से जुड़े सभी आवश्यक कार्य तीव्र गति से पूर्ण किए जा रहे हैं। उन्होंने जानकारी दी कि महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर ओजस्वी प्रवाचिका साध्वी पंक्षी देवी का आगमन प्रस्तावित है, जिससे श्रद्धालुओं में विशेष उत्साह का वातावरण है। वहीं 9 फरवरी को भव्य जलभरी का आयोजन किया जाएगा, जिसमें दूर-दराज से बड़ी संख्या में श्रद्धालु भाग लेकर भगवान शिव की आराधना करेंगे। शिव शक्ति धाम मंदिर आस्था का प्रमुख केंद्र है, जहां वर्ष भर भक्तों की निरंतर भीड़ लगी रहती है। आचार्य अनिकेत शास्त्री न...