अररिया, फरवरी 24 -- महिला व पुरुष के लिए बनाये गये हैं अलग-अलग बैरिकेडिंग कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि प्रखंड के ऐतिहासिक शिव मंदिर सुंदरी सहित विभिन्न शिवालियों में आगामी 26 फरवरी को होने वाले महाशिवरात्रि को लेकर जोर शोर से तैयारियां चल रही है। ऐतिहासिक शिव मंदिर सुंदरी में साफ सफाई सहित सजावट को लेकर विशेष तैयारियां चल रही है। शिव भक्तों को गर्भगृह स्थित शिवलिंग व मां पार्वती मंदिर में जलाभिषेक को लेकर महिला व पुरुष के लिए अलग-अलग बैरिकेडिंग बनाये गये हैं। बेरिकेडिंग के लिए शिव गंगा के पूरब महाड़, दक्षिण महाड़ व पश्चिम महाड़ होकर शिव मंदिर तक किया गया है। इसके साथ ही पार्वती मंदिर में भी बेरिकेडिंग किया गया है। गाजे बाजे के साथ भगवान शिव की बारात की निकाली जाएगी। शिव बारात को आकर्षक बनाने के लिए मंदिर न्यास समिति के सदस्य जूट गये हैं। शिव ब...