किशनगंज, फरवरी 26 -- बिशनपुर। निज संवाददाता बुधवार को होने वाले महाशिवरात्रि को लेकर कोचाधामन प्रखंड क्षेत्र में तैयारियां पूरी कर ली गई है । महाशिवरात्रि को लेकर कोचाधामन प्रखंड के पौराणिक शिव मंदिर अंधासुर,असुरा गांव में नवनिर्मित कनकेश्वर शिव मंदिर, बिशनपुर पंचायत सरकार भवन के समीप निर्माणाधीन शिव मंदिर, धनपुरा, मोहरमारी, भेभरा सहित अन्य शिव मंदिरों को श्रद्धालु के द्वारा आकर्षक रूप से सजाया जा रहा है। प्रसिद्ध अंधासुर शिव मंदिर से जुड़े समाजसेवी हरि लाल मंडल ने बताया कि 27 फरवरी को भव्य शिव बारात निकाली जाएगी तथा 28 फरवरी से बाबा भोलेनाथ को जलार्पण किया जाएगा। अंधासुर में महाशिवरात्रि को लेकर लगभग 10 दिनों तक मेला भी लगता है। वही असुरा ग्राम निवासी पूर्व मुखिया ओम प्रकाश झा ने बताया कि असुरा में नवनिर्मित कनकेश्वर शिव मंदिर में महाशिवर...