अररिया, फरवरी 22 -- जोगबनी, हिन्दुस्तन प्रतिनिधि सीमावर्ती शहर जोगबनी सहित ग्रामीण इलाको में महाशिवरात्रि मनाए जाने को लेकर विभिन्न शिवालयो में रंगरोगन का कार्य मंदिर समिति की ओर से शुरू कर दिया गया है। पर्व शिवालयों को सजाने-संवारने के साथ साफ-सफाई का कार्य तेजी से जारी है। इसके अलावा पर्व के दिन निकलने वाली शिव बारात की तैयारियों में भी श्रद्धालु जुट गए हैं। जोगबनी के विभिन्न शिवालयों, थाना परिसर शिव मंदिर, रेल परिसर शिवालय, मीरगंज शिवालय सहित अन्य स्थानों बघुआ बागेश्वरधाम , पिपरा आदि के मंदिर को सजाने तथा इसके रंगाई पुताई का कार्य किया जा रहा है। वही शिवरात्रि को लेकर मीरगंज शिवालय परिसर में भव्य मेला का आयोजन किया जाता है। भारतीय सीमा से सटे रानी स्थित ऐतिहासिक मंठा पोखर शिव मंदिर में भी महाशिवरात्रि को लेकर तैयारी जोर शोर से चल रहा ह...