कोडरमा, फरवरी 26 -- सतगावां, निज प्रतिनिधि। महाशिवरात्रि को लेकर विभिन्न शिवालयों को इलेक्ट्रॉनिक लाइट और फूल मालाओं से सजाया-संवारा गया है,जहां बुधवार को जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की भीड उमडेगी। प्रखंड क्षेत्र के मुख्य पौराणिक मंदिरों में विख्यात घोड़सिमर शिव मंदिर दुमदुमा, महेश्वर नाथ शिव मंदिर,गणेश मंदिर बासोडीह,शिव-पार्वती मंदिर खुट्टा,ब्लॉक और थाना परिसर शिव मंदिर समेत कई मंदिरों को सजा दिया गया है। इस वर्ष भी महाशिवरात्रि पर थाना परिसर और बासोडीह बाजार से भव्य शिव बारात निकालने की तैयारी पूरी कर ली गई है। दूसरी ओर पौराणिक मंदिरों में विख्यात घोड़सिमर मंदिर, जिसे दूसरा देवघर के नाम से प्रसिद्ध है। यह मंदिर शिव महा पुराण में 1913 ई से अंकित है। घोड़ सिमर प्रसिद्ध स्थल पर तीन दिनी मेला आयोजित है, जो प्रशासन की देखरेख में होगी। मुख्य आकर...