सहरसा, फरवरी 26 -- सिमरीबख्तियारपुर, एक प्रतिनिधि। सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड क्षेत्र में महाशिवरात्रि को लेकर मंदिर को सजाया संवारा जा रहा है। लाइटिंग से शिवालय जगमगा रहा है। चकभारो पंचायत स्थित बाबा भुवनेश्वर धाम में महाशिवरात्रि को लेकर तैयारी पूरी कर लिया गया है। मंदिर कमिटी के अध्यक्ष टंडन पुरुषोत्तम एवं सचिव मुरारी कुमार ने बताया कि महाशिवरात्रि को लेकर मंदिर में 24 घंटे का शिवधुनि अष्टजाम का आयोजन किया गया है। इधर नगर परिषद क्षेत्र के गुदरी हाट स्थित नवनिर्मित शिव मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर मंगलवार को बाबा भोलेनाथ के सपरिवार की पूजा अर्चना की गई। वही अयोध्या से आए पंडित शिवम मिश्र कात्यान द्वारा भगवान शिव- पार्वती, नदी व अन्य देवी देवताओं की विधि विधान व वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ पूजा अर्चना कराई। इस दौरान आसपास के लोगों में ...