भागलपुर, फरवरी 27 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। महाशिवरात्रि को लेकर शहरी क्षेत्र में बुधवार की शाम सभी सड़कों पर भीषण जाम लगा रहा। जाम के कारण बाजार में खरीदारी करने आए लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। मंदिर में शाम के समय भारी संख्या में महिला और पुरुष श्रद्धालु पूजा पाठ करने के लिए निकले थे। इसके अलावा शाम के समय में कई मंदिर प्रागंण से बारात निकाली गई। जिस वजह से सड़कों पर भारी भीड़ नाचती-गाती रही। श्रद्धालुओं के आगे यातायात पुलिस की एक नहीं चली। शिव बारात के लिए निकली गाड़ियां और श्रद्धालु सड़कों पर चलते रहे। सबसे अधिक भीड़ बूढ़ानाथ मंदिर की तरफ जाने वाली सड़क पर थी। इसके अलावा भूतनाथ मंदिर और शिव शक्ति मंदिर सड़क पर भी श्रद्धालुओं की काफी भीड़ थी। यातायात पुलिस उपाधीक्षक आशीष कुमार सिंह ने बताया कि सड़कों पर श्रद्धालुओं को ...