सीवान, फरवरी 25 -- रघुनाथपुर, एक संवाददाता। प्रखंड में महाशिवरात्रि को लेकर शिवालयों में भव्य तैयारियां चल रही हैं। युवाओं में इसे लेकर ललक देखी जा रही है। 26 फरवरी बुधवार को महाशिवरात्रि मनाया जाएगा। इस बार श्रवण और धनिष्ठा नक्षत्र के विशेष संयोग में महाशिवरात्रि मनाया जाएगा। शिवालयों में श्रद्धालुओं की संभावित भीड़ को देखते हुए मंदिरों में विशेष व्यवस्थाएं की जा रही हैं। प्रखंड के प्रमुख शिवालयों में रुद्राभिषेक, हवन, शिव पुराण पाठ और भजन संध्या का आयोजन होगा। श्रद्धालु सुबह से ही बेलपत्र, दूध, दही, घी, गंगाजल व शहद से भगवान शिव का जलाभिषेक करेंगे। कई जगह अष्टयाम की भी तैयारी हो रही है। पंजवार, जमनपुरा और निखती कला में महाशिवरात्रि पर मेले का आयोजन किया जाएगा। रघुनाथपुर बाजार में मौजूद नर्वदेश्वर धाम में भी श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ेगी। नर...