भदोही, फरवरी 22 -- गोपीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। जिले में महाशिवरात्रि पर्व 26 फरवरी को मनाया जाएगा। इसे लेकर तैयारियां युद्ध स्तर पर चल रही हैं। नगर के बाबा बड़े शिव धाम में रंगाई एवं पोताई का काम इन दिनों चल रहा है। 26 फरवरी को महाशिवरात्रि की पर्व को लेकर बाबा तिलेश्वरनाथ, गोपेश्वर महादेव, जोगीवीर तालाब अन्य शिव मंदिरों पर साफ-सफाई रंग रोगन का कार्य तेजी से चल रहा है। महाशिवरात्रि के दिन आठ बजे सुबह से लेकर नौ बजे तक बाबा के मंदिर में फलाहार प्रसाद एवं चाय का वितरण होगा। जबकि शाम को पांच बजे शिव बारात मंदिर परिसर से निकाली जाएगी। उसके बाद देर शाम को बाबा बड़े शिव का भव्य शृंगार किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...