रायबरेली, फरवरी 16 -- बछरावां, संवाददाता। 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के मौके पर आने वाले लाखों श्रद्धालुओं को कोई भी दिक्कत न हो इसके लिए अधिकारियों ने तैयारियां तेज कर दी है। एसडीएम महाराजगंज समेत अन्य अधिकारियों ने क्षेत्र के प्रसिद्ध भंवरेश्वर मंदिर पहुंचकर वहां की व्यवस्थाओं को देखा। मंदिर के मुख्य पुजारी से बात कर अधिकारियों को व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने को कहा। क्षेत्र के सुदौली गांव स्थित भंवरेश्वर मंदिर में शिवरात्रि के मौके पर बड़ा मेला लगता है। लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ यहां पर उमड़ती है। शिवरात्रि के एक दिन पूर्व रात से ही श्रद्धालुओं के आने का तांता लगना शुरू हो जाता है और सुबह होते-होते लाखों की संख्या में भक्तगण शिवलिंग पर जलाभिषेक कर अपने परिवार के खुशहाली के लिए भोलेनाथ से प्रार्थना करते हैं। शिवरात्रि की तैयारी को लेकर उप जिला...