अमरोहा, फरवरी 21 -- महाशिवरात्रि पर्व के मद्देनजर एसडीएम चंद्रकांता ने थानावार सेक्टर मजिस्ट्रेटों की नियुक्ति की है। एसडीएम के मुताबिक महाशिवरात्रि पर्व के दौरान कुछ स्थानों पर मेला आयोजन भी होता है। महिलाएं एवं बच्चे एक ही स्थान पर जमा होते हैं। अन्य विभिन्न आयोजन भीा किए जाते हैं। ऐसे सभी स्थानों पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। महिलाओं के साथ छेड़खानी और चेन स्नेचिंग की घटनाओं पर अंकुश लगाया जाएगा। शांतिभंग करने के दोषियों के साथ ही अपराधिक प्रवृत्ति एवं अफवाह फैलाने वालों की भी विशेष निगरानी की जाएगी। वहीं उन्होंने तहसीलदार मंडी धनौरा मुसाराम थारू और राजस्व निरीक्षक मनोज गौतम को मंडी धनौरा से गजरौला मार्ग चौपला तक, नायब तहसीलदार श्रीपाल को चांदपुर मार्ग, पत्थरकुटी शिव मंदिर व मंडी धनौरा पालिका क्षेत्र, नायब तहसीलदार राजपाल सिंह को मं...