गुमला, फरवरी 20 -- डुमरी प्रतिनिधि । डुमरी प्रखंड के मझगांव स्थित प्रसिद्ध तीर्थ स्थल बाबा टांगीनाथ धाम में महाशिवरात्रि के मौके पर लगने वाले तीन दिनी मेले की तैयारियों को लेकर बुधवार को प्रशासन और मंदिर समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता डुमरी बीडीओ उमेश कुमार स्वांसी ने की। मौके पर चैनपुर एसडीओ पूर्णिमा कुमारी,सीओ रामप्रवेश कुमार,थाना प्रभारी अनुज कुमार समेत समिति के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।बैठक में पदाधिकारियों ने समिति के सदस्यों से मेला की व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...