जहानाबाद, फरवरी 26 -- घोसी, निज संवाददाता घोसी बाजार में मंगलवार को महाशिवरात्रि पर खरीदारी को लेकर बाजार में लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। मौके पर बाजार में फलों एवं पूजा पाठ के सामानों की दुकानों पर काफी भीड़ दिखी। लोग चने की झंगरी, धतूरा का फूल, बेल, बेर, भांग का पत्ता आदि की खरीदारी करते नजर आए। खरीदारी को लेकर बाजार में ज्यादा लोगों के पहुंचने के कारण बाजार में मेले सा नजारा दिखा। खरीदारों के ज्यादा संख्या में बाजार पहुंचने के कारण दुकानदारों के भी बल्ले बल्ले रही। दुकानदार पूजा पाठ के सामानों के साथ-साथ शिवरात्रि में उपयोग होने वाले वस्तुओं पर ज्यादा दाम वसूलते नजर आए। बाजार में छोटा बेल 20 से Rs.25 में बिका वहीं धतूरा का फल और फूलRs.10 प्रति पीस में बिका।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...