बहराइच, फरवरी 24 -- डीएम व एसपी ने संवेदनशील महराजगंज समेत अन्य इलाकों का किया निरीक्षण शिव बारात निकलने वाले रास्तों का लिया जायजा बहराइच, संवाददाता। महाशिवरात्रि पर्व को सकुशल संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन सतर्क हैं। आईजी भ्रमण कर हिदायतें दे चुके है। जबकि सोमवार को डीएम एसपी की ओर से लगातार मंदिरों व संवदेनशील इलाकों का निरीक्षण कर व्यवस्था का लगातार जायजा ले रहे हैं। डीएम व एसपी ने सोमवार को संवेदनशील महराजगंज कस्बे का निरीक्षण कर पर्वो को सकुशल संपन्न कराने को लेकर मातहतों को निर्देश देते हुए स्थानीय लोगों से बात की । महाशिवरात्रि पर्व को लेकर जिले के शिव मंदिरों में होने वाली भारी भीड़ उमड़ने के साथ अलग अलग इलाकों में शिव बारात निकाली जाती है । पर्व को सकुशल तरीके से संपन्न कराने को लेकर डीएम मोनिका रानी ने सोमवार को पुलिस अधीक्...