सीतामढ़ी, फरवरी 25 -- बाजपट्टी। महाशिवरात्रि के अवसर पर बनगांव गोट स्थित महादेव मंदिर से निकलने वाली शोभायात्रा की सभी तैयारी पूरी कर ली गई। मूर्तिकार मोहन पंडित के नेतृत्व में मूर्तिकारों द्वारा देवी-देवताओं की प्रतिमाओं को अंतिम रूप दिया जा रहा है। राक्षस सहित दर्जनों देवी-देवताओं की प्रतिमाएं बनाई गई है। वही जिस रास्ते से शोभायात्रा गुजरेगी उसे तोरण द्वारों से पाटा जा रहा है। महाशिवरात्रि पूजा समिति के अध्यक्ष सतीश कुंवर, उपाध्यक्ष राजेश कुंवर, सचिव श्यामबाबू सिंह,संगठन सचिव टुनटुन सिंह व सूरज झा, सुधीर झा, मनीष कुमार झा आदि ने बताया कि 26 फरवरी की दोपहर एक बजे शोभायात्रा मंदिर परिसर से शुरू होकर गांव के ब्रम्हस्थान, महारानी स्थान, प्रखंड मुख्यालय के बैंक चौक, हरिहर पथ, टावर चौक होते हुए संढ़वारा चौक तक जाएगी। फिर मंदिर परिसर में लौटकर ...