मैनपुरी, मार्च 7 -- महाशिवरात्रि पर्व को लेकर एसडीएम नीरज कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में पुलिस चौकी पर पीस कमेटी बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में एसडीएम ने कहा कि महाशिवरात्रि पर्व सभी लोग शांतिपूर्ण माहौल में मनाएं। वहीं सीओ संतोष सिंह ने शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि पर्व पर पुलिस प्रशासन सुरक्षा को लकर मुस्तैद रहेगा। प्रभारी निरीक्षक ललित भाटी ने कहा कि अगर कोई व्यक्ति व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश करेगा तो उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर चेयरमैन अब्दुल नईम, नितिन चतुर्वेदी, प्रदीप उपाध्याय, अवधेश दुबे, जीवन यादव, चांद मुन्ना, अजय यादव, मिर्जा अकील वेग आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...