पाकुड़, फरवरी 21 -- महेशपुर, एक संवाददाता। 26 फरवरी को मनाए वाले महाशिवरात्रि पर्व को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में है। अधिकतर शिवालयों में रंग-रोगन का काम चल रहा है। प्रखंड के शिवालय सजने लगे हैं। जहां मेलों का आयोजन होगा, वहां मेला मैदान की साफ-सफाई शुरू कर दी गई है। शिवमंदिरों के सजावट को लेकर विशेष तैयारियां चल रही हैं। शिव बारात यात्रा निकालने की तैयारी हो रही है। महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर प्रखंड मुख्यालय के श्री श्री 1008 बूढ़ा बाबा महेश्वरनाथ शिवमंदिर, ग्वालपाड़ा स्थित नागेश्वर नाथ शिव मंदिर, थाना के समीप स्थित नर्वदेश्वर नाथ शिवमंदिर, जयनगरा गांव स्थित शिव मंदिर, देवीनगर स्थित शिव मंदिर, रोलाग्राम गांव स्थित श्री सिद्धेश्वर धाम शिवमंदिर, कैराछत्तर स्थित भौंरीबाबा मंदिर सहित अन्य शिव मंदिर में भारी संख्या में श्रद्धालु जलाभिषेक व द...