गिरडीह, फरवरी 14 -- झारखंडधाम। सूबे का प्रसिद्ध पर्यटन स्थल झारखंडधाम मंदिर परिसर में धार्मिक न्यास समिति की बैठक गुरुवार को हुई। बैठक में महाशिवरात्रि मेले को लेकर विस्तार से चर्चा हुई। बैठक की अध्यक्षता नरेश पंडा ने की। महाशिवरात्रि मेले को लेकर कई बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया। साथ ही मंदिर के आय व्यय को लेकर चर्चा हुई जिसमें इस मेले में होने वाले भीड़ भाड़ नियंत्रण के लिए कई तरह के फैसले लिए गए। दुकानों को व्यवस्थित करने एवं मेले में भीड़ भाड़ को नियंत्रित करने के लिए मुख्य मार्गों की बैरिकेडिंग एवं तीनों मुख्य निकास मार्ग की तरफ पार्किंग की व्यवस्था पर चर्चा की गई। बैठक में स्वच्छता, रोशनी, रंग रोगन के कार्यों की समीक्षा की गई। सीसी टीवी कैमरे से मेले की निगेहबानी की रणनीति बनाई गई। शिवगंगा के पास भीड़ को जमा नहीं होने देने का निर...