घाटशिला, फरवरी 16 -- बहरागोड़ा। महाशिवरात्रि को लेकर बहरागोड़ा के बाबा चित्रेश्वर शिव मंदिर के सेवायत संघ एवं विकास समिति द्वारा रविवार को वार्षिक बैठक हुई। इसमें विभिन्न विषयों पर चर्चा करने के पश्चात कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया। विगत वर्ष एक औरत की साड़ी में दीप से आग लग गई थी इसलिए इस साल मंदिर के अंदर किसी भी भक्तों को दीप प्रज्ज्वलित करने नहीं दिया जाएगा। मंदिर की रंगाई पर जोर देने की बात हुई ताकि 26 फरवरी को महा शिवरात्रि तक कार्य पूर्ण हो सके। मौके पर अमरेश रथ, दिलीपानंद गोस्वामी, खगेंद्र सतपती, समु लेंका, शक्तिपद बारीक, सुशांत पात्र आदि समेत अनेकों सदस्य उपस्थित थे। फोटो-6 बैठक में मौजूद मंदिर कमेटी के सदस्य।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...