रामगढ़, फरवरी 16 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। भदानीनगर के चिकोर स्थित शिवमंदिर के प्रांगण में महाशिवरात्रि पूजा को लेकर एक आवश्यक बैठक हुई। इसमें शिवरात्रि पूजा धूमधाम से मनाने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया। बैठक में संघर्ष युवा समिति सेवा ट्रस्ट को पूजा के सफल आयोजन की जिम्मेवारी सौंपी गई। इसके लिए कमेटी का गठन हुआ। 26 फरवरी को पूजन के साथ 24 घंटे का अखंड कीर्तन शुरू होगा। वहीं 27 फरवरी को हवन-पुर्णाहुति के बाद कलश का विसर्जन और भंडारा का आयोजन होगा। कमेटी ने बताया कि 28 फरवरी को महाशिवरात्रि को लेकर रात में माता रानी का जागरण आयोजित होगी। नवगठित कमेटी में अध्यक्ष राजेश कुमार उपाध्यक्ष संजय कुमार दांगी, कोषाध्यक्ष सुनील कुमार, कार्यकारिणी सदस्य कृष्णा कुशवाहा, फूलेश्वर महतो, मुन्नीलाल महतो, आनंद महतो, विकास, गणपत, लखन, प्रकाश, टिकेश्वर...