कन्नौज, फरवरी 26 -- कन्नौज। कानपुर परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक जोगेंद्र कुमार ने महाशिवरात्रि पर्व को लेकर सिद्ध पीठ बाबा गौरी शंकर मंदिर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इसके बाद पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार अपर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सहित सभी क्षेत्र अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों के साथ अपराध गोष्टी कर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने आगामी पर्व पर शांति व्यवस्था को लेकर गहन चर्चा की और जेल से वापस आने वाले अपराधियों की गतिविधियों पर नजर बनाए रखने की हिदायत दी। मंगलवार को कन्नौज पहुंचे पुलिस महानिदेशक जोगेंद्र कुमार ने पुलिस अधीक्षक एवं सदर क्षेत्राधिकारी सहित शहर कोतवाल कपिल दुबे के साथ बाबा गौरी शंकर महादेव मंदिर का निरीक्षण किया। मंदिर परिसर के प्रमुख मार्गों, पार्किंग स्थलों एवं यातायात व्यवस्था का अवलोकन कर संबंधित पु...