औरंगाबाद, फरवरी 25 -- रफीगज, संवाद सूत्र। रफीगंज के शहरी एवं ग्रामीण श्रेत्र के शिवालयों को महाशिवरात्र को लेकर आकर्षक ढंग से सजाया गया। शहरी श्रेत्र के बड़ी दुर्गा देवी स्थान पास के महादेव स्थान, विद्युत सब स्टेशन परिसर, महादेव घाट, आरपीएफ बैरक, प्रखंड परिसर, बीआरसी परिसर, थाना गली व काली स्थान एवं ग्रामीण श्रेत्र के बहादुरपुर पहाड़, खडवां, कासमा महादेव स्थान, चरकावां, भदवां, पौथू, बराही, जाखिम, सरावक, इन्द्रार, गोरडीहा, सिहुली मोड़ आदि जगह के शिवालयों को सजाया गया है। दुधेश्वर नाथ मंदिर एवं शिव मंदिर में मंगलवार को अखंड कीर्तन का शुभारंभ हुआ। आयोजक ने बताया कि पूजा-अर्चना के बाद भंडारा होगा। इस अवसर पर राजकिशोर मिश्र, दीपक भारती, सत्येंद्र प्रसाद, प्रियोद सिह, अनिल सिंह, चुन्नू सिंह, कुंदन सिह, विनय सिंह, मदन चौधरी, रंजीत शर्मा, श्रवण स...