फिरोजाबाद, फरवरी 25 -- महाशिवरात्रि को लेकर सुहागनगरी के शिवालयों में तैयारी दो दिन पूर्व ही शुरू हो गई है। शहर के गोपाल आश्रम में 26 फरवरी को भगवान शिव की भस्म आरती के अलावा कई अन्य धार्मिक आयोजन संपन्न होंगे। इसके लिए मंदिर कमेटी के आयोजकों ने अपनी तैयारी तेज कर दी है। जय भोले सेवा समिति की सचिव अंकिता भारद्वाज ने बताया है कि सुबह सवा पांच बजे श्री चिंता हरण महादेव भस्म आरती होगी। इसके पश्चात साढ़े 11 बजे भगवान शिव का महा अभिषेक एवं पूजन, शाम चार बजे भगवान सर्वेश्वर को रजत सिंहासन समर्पण, साढ़े चार बजे भगवान सर्वेश्वर का रजत सिंहासन पर पूजन एवं महाशिवरात्रि की कथा, साढ़े पांच बजे भगवान शिव की 501 दीपकों से महाआरती, शाम साढ़े सात बजे भगवान शिव का अति लघु रूप अनुष्ठान जो 27 फरवरी को संपन्न होगा। उन्होंने बताया कि 27 फरवरी को शाम पांच बजे ...