धनबाद, फरवरी 25 -- धनबाद महाशिवरात्रि को भव्य रूप से मनाने के लिए जागृत मंदिर चिरागोड़ा में जोर- शोर से तैयारियां चल रही हैं। पूरे मंदिर को फूल माला और आकर्षक लाइट से सजाया गया है। आयोजकों ने बताया कि महाशिवरात्रि के दिन विशेष पूजा-अर्चना, रुद्राभिषेक और भजन-कीर्तन होगा। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए जल, प्रसाद की व्यवस्था की गई है। मंदिर के सह सचिव बिल्लू गुप्ता ने बताया कि इस वर्ष विशेष महाआरती का आयोजन किया जाएगा, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालु भाग लेंगे। साथ ही धार्मिक प्रवचन और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...