रांची, फरवरी 20 -- रांची, वरीय संवाददाता। राजधानी में 26 फरवरी को महाशिवरात्रि महोत्सव मनाने की तैयारी तेज हो गई है। पहाड़ी मंदिर में मुख्य आयोजन होंगे। वहीं, शहरभर के प्रमुख शिव मंदिरों से शिव बारात निकाली जाएगी, इसमें देवी-देवताओं के साथ कैलाश पर्वत और हिमालय राज के दृश्यों की जीवंत झांकी होगी। पिस्का मोड़ स्थित शिव मंदिर में महादेव का मां पार्वती संग विवाह होगा। भव्य शिव बारात निकालने की तैयारी श्रीशिव बारात आयोजन महासमिति पहाड़ी मंदिर, श्रीशिव बारात आयोजन केंद्रीय महासमिति पहाड़ी मंदिर (मुख्य द्वार), श्रीश्री शिव बारात आयोजन समिति, सुरेश्वर महादेव मंदिर समित केतारी बागान, प्राचीन श्री राममंदिर चुटिया समिति की ओर से बड़े और भव्य शिव बारात निकालने की तैयारी है। जबकि, हिनू शिवपुरी कॉलोनी के शिव बारात में भोले बाबा और शिवगणों के साथ विभिन...