गंगापार, फरवरी 23 -- महाशिवरात्रि पर्व सिरसा कस्बे में सकुशल संपन्न हो, इसे देखते हुए सिरसा पुलिस चौकी प्रभारी अनिल कुमार पांडेय ने अतिरिक्त पुलिस फोर्स की मांग की है। चौकी प्रभारी ने बताया कि महाशिरात्रि पर्व पर सिरसा गंगा घाट पर स्नान दान के लिए मेजा ही नहीं कोरांव तहसील के विभिन्न गॉवों के श्रद्धालु पहुंचते हैं। भीड़ अधिक होने पर सिरसा कस्बे व गंगाघाट पर किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होनी चाहिए। सिरसा गंगाघाट स्थित पांटून पुल से प्रतिदिन हजारों की संख्या में चार पहिया वाहन गंगापार को जा रहे हैं। यातायात व्यवस्था में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होनी चाहिए। महाशिवरात्रि पर्व पर सिरसा के व्यापारियों द्वारा शिव बारात निकाली जाएगी। कार्यक्रम सकुशल संपन्न हो इसे ध्यान में रखते हुए, पुलिस बल होना जरूरी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...