मुरादाबाद, मार्च 1 -- आठ मार्च को महा शिवरात्रि के रूप में मनाए जाने वाले पर्व के लिए कांवड़ियों के जत्थे शुक्रवार को शहर के कई स्थानों से रवाना हुए। कांवड़ियों के जत्थे खासतौर पर चौरासी घंटा, बाबा झारखंडी मंदिर समेत अन्य क्षेत्रों से रवाना हुए। अधिकांश कांवड़ियों के जत्थे हरिद्वार के लिए रवाना हुए, सात मार्च तक जत्थे शहर में जल लेकर वापिस आएंगे। ऐसे में शिवालयों में भी सजावट का कार्य शुरू हो चुका है। रेलवे कालोनी स्थित मनोकामना श्री हनुमान मंदिर,चौरासी घंटा मंदिर में फूलों से मंदिर को सजाने की तैयारी शुरू हो गई है। साथ ही शिव भक्तों को मंदिर परिसर में किसी तरह की परेशानी ना हो, इसके लिए भी व्यवस्था की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...