प्रयागराज, फरवरी 21 -- प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने शुक्रवार को महाकुम्भ नगर में महाशिवरात्रि स्नान पर्व की तैयारियों की समीक्षा बैठक की। इस दौरान पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। मीडिया से बातचीत में मुख्य सचिव ने आश्वस्त किया कि महाकुम्भ के अंतिम चरण की सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। महाशिवरात्रि के अवसर पर 26 फरवरी को मुख्य स्नान होगा, जिसमें लाखों श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। उन्होंने कहा कि सरकार श्रद्धालुओं को सुगम अनुभव प्रदान करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। मुख्य सचिव ने बताया कि गंगा में जलस्तर बनाए रखने और गाद (सिल्ट) हटाने के लिए सिंचाई विभाग को निर्देश दिए गए हैं। फिलहाल, गंगा में प्रतिदिन 11 हजार क्यूसेक और यमुना में नौ हजार क्यूसेक जल छोड़ा जा रहा है, जिससे संगम...