हरिद्वार, फरवरी 24 -- हरिद्वार, संवाददाता। महाशिवरात्रि की तैयारियां कुंभनगरी में शुरू हो गई हैं। मंदिरों को सजाना शुरू हो गया है। मंगलवार तक मंदिरों को पूरी तरह से सजाया जाएगा। महाशिवरात्रि का मुहूर्त बुधवार और गुरुवार की सुबह तक है, लेकिन बुधवार की रात को ही शिवरात्रि की पूजा होगी। ज्योतिषाचार्यों के मुताबिक शिवरात्रि की शुरुआत 26 फरवरी को सुबह 11.08 बजे शुरू होगी और इस तिथि का समापन 27 फरवरी को सुबह 8.54 बजे होगा। इसलिए प्रदोष काल पूजा मुहूर्त के हिसाब से 26 फरवरी को ही महाशिवरात्रि मनाई जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...