कटिहार, फरवरी 20 -- समेली, एक संवाददाता प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत मलहरिया के सार्वजनिक राम-जानकी शिव मंदिर के प्रांगण में महाशिवरात्रि के अवसर पर भव्य मेले का आयोजन को लेकर मेला आयोजन समिति सह ग्रामीणों के बीच बैठक आयोजित किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से 26 फरवरी से 02 मार्च तक विभिन्न कार्यक्रमों पर निर्णय हुआ। प्रथम दिन यूथ पावर लोक कला मंच के लोककला जत्था के उम्दा कलाकारों के द्वारा नुक्कड़ नाटक , झांकियों, भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम , नुक्कड़ नाटकों में नशामुक्ति,व्यसन शक्ति,बाल विवाह, ट्रेफिकिंग,बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ। भ्रूण हत्या, दहेज प्रथा इत्यादि विषयों पर कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। दुसरे व तीसरे दिन दैवी जागरण का भव्य आयोजन किया जाएगा। तीसरे दिन व चौथे दिन शिव गुरु परिचर्चा व गरुर पुराण पर आधारित कार्यकर्मों का आयोजन होगा। इस ...