सिमडेगा, फरवरी 27 -- केरसई, प्रतिनिधि। महाशिवरात्रि के अवसर पर करंगागुड़ी शिव धाम में बुधवार की रात नागपुरी सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन मजदूर नेता राजेश कुमार सिंह, थाना प्रभारी रामनाथ राम, समिति के मुख्य संरक्षक विरेंद्र सिंधिया, भाजपा नेता रवि गुप्ता आदि ने फीता काटकर किया। मौके पर अपने संबोधन मुख्य अतिथि मजदूर नेता ने उपस्थित लोगों को शिव रात्रि की शुभकामना दी। उन्होंने लोगों से प्रेम भाव बनाए रखने की बात कहते हुए नशापान नहीं करने की भी अपील की। कार्यक्रम को थाना प्रभारी, विरेंद्र सिंधिया आदि ने भी संबोधित किया। इसके बाद नागपुरी कलाकार रूपेश बड़ाईक,पंचम राम,जितेंद्र नायक, निशा कुमारी, प्रीति बरला, सरिता बड़ाईक, डांसर सारिका नायक, एरिक ने अपनी प्रस्तुति से लोगों को झुमने पर मजबूर कर दिया। रात भर...