वरिष्ठ संवाददाता, फरवरी 16 -- महाकुंभ भले ही 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के साथ खत्म हो जाएगा, लेकिन यहां अन्न क्षेत्र का संचालन करने वाली ओम संस्थाएं आगे भी रहेंगी। मेला क्षेत्र में इस वक्त 15 हजार सफाई कर्मी और 40 हजार से अधिक श्रमिक रह रहे हैं। मेला प्राधिकरण ने राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) को लेकर कर दिया है कि सभी सामान 26 फरवरी के बाद 15 दिन के भीतर हटा दिए जाएंगे। इन सामानों को हटाने का काम श्रमिक ही करेंगे। इसके लिए अन्न क्षेत्र का संचालन होगा। संस्था अक्षयपात्र की ओर से सेक्टर छह का अन्नक्षेत्र बंद किया जाएगा, लेकिन सेक्टर चार में संचालित अन्नक्षेत्र 10 मार्च तक संचालित होगा। ओम नमः शिवाय संस्था के संचालक ने बताया कि होली के पहले तक अन्नक्षेत्र का संचालन सेक्टर एक में किया जाएगा।नैनी में पानी का प्लांट लगाने की तैयारी, देखी जमीन स...